सफेद बाल को फिर से काला बनाने के लिए असरदार नुस्खे (Part – 2)

Premature-White-Hair-Tips-by-Dr-Khurram-Mushir

  • आंवला पाउडर में नींबू का रस मिलाकर या ताजे हरे आंवले को पीसकर सिर में लगाने से बाल घने व काले हो जाते हैं।
  • सुखे आंवले को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें। उस पेस्ट में एक चम्मच युकेलिप्टस का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को एक रात तक लोहे के बर्तन में रखें। सुबह इस मिश्रण में दही, नींबू का रस व अंडा मिलाकर बालों में लगाएं। बालों में नई जान आ जाएगी। 15 दिन तक यह प्रयोग करने से सफेद बाल काले होने लगते हैं।
  • आंवला जूस, बादाम तेल व नींबू का जूस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं बालों में चमक आ जाएगी व सफेद भी नहीं होंगे।
  • बालों में एलोवेरा जेल लगाने से भी बालों का झडऩा बंद हो जाता है व बाल सफेद नहीं होते हैं।
  • कम उम्र में सफेद होते बालों पर एक ग्राम कालीमिर्च में थोड़ा दही मिलाकर सिर में लगाने से भी लाभ होता है।
  • गाय के दूध का मक्खन लेकर हल्के हाथों से बालों की जड़ों में लगाएं जल्द ही फायदा दिखने लगेगा।
  • नारियल तेल में ताजे आंवला को इतना उबाले कि वह काला हो जाए तब इस मिश्रण को अपने सिर में लगाएं। रात को इस मिश्रण को सिर में लगा लें व सुबह सिर धोएं।
  • 2 चम्मच हीना पाउडर, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच मेथी, 3 चम्मच कॉफी, 2  चम्मच तुलसी पाउडर, 3 चम्मच पुदीना पेस्ट मिलाकर बालों में लगाएं। तीन घंटे बाद शैंपू करें। बाल सफेद होने रूक जाएंगे।
  • 200 ग्राम आंवला, 200 ग्राम भांगरा, 200  ग्राम मिश्री, 200 ग्राम काले तिल इन सभी का चूर्ण बनाकर रोजाना 10 ग्राम मात्रा में लेने से कम उम्र में सफेद हुए बाल फिर से काले होने लगेंगे।
  • बाल धोने में नींबू पानी का उपयोग करें। इससे बाल नेचुरली ब्राउन होने लगते हैं व सफेद नहीं होते हैं।